JAMSHEDPUR: बाइक का चालान काटे जाने से नाराज युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी. युवक ने कहा कि लॉकडाउन में खाने को नहीं है ऐसे में वह कैसे 700 रुपए का फाइन देगा. यह मामला जमशेदपुर के मानगो चौक का है.

आग लगाने के बाद सड़क पर लेट गया

बाइक में आग लगाने के बाद युवक ने गुस्से में सड़क पर लेट गया. राजेंद्र ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस बिना बजह लोगों को परेशान कर रही है. जिससे लोग परेशान है. किसी तरह से पुलिस ने उसको समझाकर सड़क से हटाया. लेकिन बाइक पूरी तरह से उसकी जल गई. राजेंद्र मानगो कुमरूम बस्ती का रहने वाला है.

Jamshedpur Lockdown 5 Unlock young man set fire on his bike after ...

700 रुपए काटा था फाइन

मानगो गोल चक्कर के पास ट्रैफिक पुलिस ने राजेंद्र को रोका बाइक की चेकिंग करने लगे. कागजात पूरा नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस ने 700 रुपए का फाइन काट दिया. राजेंद्र के फाइन देने का पैसा नहीं था. उसका पुलिस के साथ बहस हो गई तो उसने गुस्से में अपनी बाइक में आग लगा दी. बता दें कि देश में इससे पहले भी फाइन काटने जाने से नाराज कई लोगों ने बाइक और स्कूटर में आग लगा दिया था, लेकिन यह लॉकडाउन में पैसे के अभाव में बाइक जलाने का पहला मामला सामने आया है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD