Bihar Assembly Elections 2020 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज गति से जारी है। कोरोना काल में भी चुनाव अपने समय पर होगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां चल रही है। आयोग के द्वारा जिले से वलनरेबल बूथों के बारे में जानकारी मांगी गई थी। जिसके तहत करीब एक हजार वलनरेबल बूथों को चिह्नित किया गया है। इसमें ऐसे बूथ आते हैं जहां के मतदाता कमजोर वर्ग के होते हैं। उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों व संवेदनशील इलाकों के बूथों को भी इस सूची में रखा जाता है।
आयोग को अवगत करा दिया गया
प्रशासन की तरफ से इन सभी बूथों के बारे में सूची तैयार कर आयोग को अवगत करा दिया गया है। बताया गया है कि इन बूथों के मतदाताओं को डराने की कोशिश नहीं हो। इसके लिए सुरक्षा के मददेनजर इन बूथों पर पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। इन इलाकों के बूथों पर खास सुरक्षा को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। आयोग की इन सभी बूथों पर पैनी नजर रहेगी, ताकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके।
एक हजार से अधिक मतदाता वाले केंद्र में होंगे सहायक मतदान केंद्र
कोरोना काल को देखते हुए इस बार एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। वोटरों को संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित मापदंड के तहत मास्क का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी बनाकर वोट देना होगा। बता दें कि गत दिनों प्रशासन की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इन सभी ङ्क्षबदुओं पर चर्चा की गई थी। जिसमें कोरोना संक्रमण के कारण जिले में बढ़ाए गए मतदान केंद्रों के बारे में भी सभी दलों के प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया था। साथ ही सभी बूथों पर बीएलए बनाने के लिए भी निर्देश दिया गया था। जिसके बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा इसकी कवायद तेज कर दी गई।
Input : Dainik Jagran