उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में कावंरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके गरीबनाथ पहुंचे। जिले के हरिसभा चौक से पानी टंकी, जिला स्कूल, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा रोड होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कतार में लगे कावंरिया भोलेनाथ का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे।
सोमवार को श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। साथ ही महादेव से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। भक्तों ने बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल, भांग-धथूरा आदि का शिवलिंग पर अरघा के जरिए से अर्पण किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।
मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने जानकारी दी कि इस सोमवार को अधिकमास के साथ साथ पुरषोत्तम मास भी कहा जाता है। इस से पहले वर्ष 2006 में अधिकमास आया था। उसके बाद से 2023 में अधिकमास आया है। मंदिर में रात 12 बजे के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो गया। कहा जाता है कि अधिकमास में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से विष्णु भगवान भी प्रसन्न होते है। एक सोमवार को अगर भक्त महादेव का जलाभिषेक करते हैं तो उन्हें 16 सोमवारी का फल मिलता है।
बता दें कि इस बार पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवां सोमवार 7 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त, सातवां सोमवार 21 अगस्त, आठवां सोमवार 28 अगस्त को है। इस बार सावन में 8 सोमवारी पड़ रहा है।