छठ पूजा को लेकर रेलवे ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के रास्ते भागलपुर व मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इससे पहले शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा व अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था।
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल से 30 अक्टूबर के अलावा 6, 13 व बीस नवंबर को रवाना होगी। वहीं, भागलपुर से ट्रेन संख्या 09186 दो, नौ, 16 व 23 नवंबर को रवाना होगी। प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से यह ट्रेन सुबह पांच बजे रवाना होगी। बरौनी व समस्तीपुर होते हुए ट्रेन सुबह 10.35 बजे मुजफ्फरपुर, दोपहर 1.40 बजे नरकटियागंज, रात साढ़े तीन बजे कानपुर सेंट्रल, अगले दिन सुबह 10.05 बजे मथुरा, शाम 4.20 बजे कोटा, रात पौने तीन बजे सूरत व सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार की सुबह 11.05 बजे रवाना होगी। उपरोक्त रूट होते हुए यह ट्रेन अगली सुबह 3.35 बजे मुजफ्फरपुर व सुबह दस बजे भागलपुर पहुंचेगी। दोनों रूटों से ट्रेन चार फेरे लगाएगी।
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏