क्लैट की संस्था लॉ प्रेप ने रविवार को सिंगाही गांव में 250 से अधिक छठ व्रतीयो के बीच साड़ी एवं छठ पूजा की सामग्री का वितरण किया। इसमे मुख्य रूप से साड़ी, नारियल, सुप, फल, ख़ासतौर से बाहर से मंगाये गए सेब, एवम अन्य सामग्री शामिल थी।
इस अवसर पर लॉ प्रेप के को-फाउंडर अभिषेक गुंजन ने समस्त राज्यवासियों को लोकआस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार का सबसे बड़ा एवम पवित्रता का पर्व है। इसलिए यह अति आवश्यक है कि हम छठ व्रतियों को सहयोग करे, खासतौर पर वे व्रतियों जिनकी परिवार इस कोरोना काल में साधन बिहीन हो गयी है। ऐसे में उनके बीच पूजन सामग्री वितरण कर उन्हें हम इस महापर्व को संपन्न कराने में सहयोग देते है, ऐसी कोशिश हमें और सबको करनी चाहिए। लॉ प्रेप परिवार हर साल छठ के अवसर पर व्रतियों को पूजन सामग्री और साड़ी वितरण करता है। निदेशक हिमांशु शेखर ने बताया की छठ महापर्व में व्रतियों को सहयोग करने से ना सिर्फ मुझे आत्म संतुष्टि मिलती है, बल्कि मैं भी इस पर्व में अपनी भागीदारी समझता हूँ। इस अवसर पर सुधीर सिंह, सुनील कुमार, हरिओम, चुन्नू सिंह अन्य उपस्थित थे।