बॉलिवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक बार फिर आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद की है। इस बार उन्होंने बिहार बाढ़ पीड़ि’तों को छठ पूजा पर सौगात दी है। बताया जा रहा है कि बिहार में बाढ़ के दौरान अपना सबकुछ गंवा चुके लोगों के लिए अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपए दान किए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रकम 4-4 लाख रुपए करके 25 पीड़ित परिवारों को बांटी जाएगी।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो: खिलाड़ी कुमार ने कहा, ‘‘प्राकृतिक आपदाएं हमें यह बताती हैं कि हम लोग इनके आगे कुछ भी नहीं हैं। इसके साथ यह भी है कि हम सब थोड़ा-थोड़ा करके एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि इन लोगों के लिए मुझे कुछ कर पाने का मौका मिला। मैं बहुत कुछ तो नहीं कर सकता, लेकिन जितना कर सकता हूं, जरूर करूंगा। जो लोग इस आपदा में अपना सबकुछ गंवा चुके हैं, उन्हें एक बार फिर जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना होगा।’’
Akshay Kumar donates Rs 1crore to 25 Bihar flood affected families – https://t.co/Xw1kreZWoB
👉 Follow @bolly_galiyara for More Bollywood News & Celebrity Gossips!
👉 #BollywoodGaliyara #BollywoodNews #CelebrityGossips pic.twitter.com/shv1b7ph95
— Bollywood Galiyara (@bolly_galiyara) October 29, 2019
पटना समेत कई जिलों में आई थी बाढ़: गौरतलब है कि बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के चलते राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इसके चलते कई इलाकों में लोग अपने ही घरों में फंसे रह गए थे। उस दौरान प्रशासन ने मदद करने की कोशिश की थी, लेकिन हालात काफी ज्यादा खराब थे।
127 लोगों ने गंवाई थी जान: सरकारी आंकड़ों की मानें तो भारी बारिश के चलते बिहार के 13 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। यहां तक कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी अपने घर में 3 दिन तक फंसे रहे थे। डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक, बाढ़ के चलते करीब 83 लाख लोग प्रभावित हुए। वहीं, 127 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
Input : Jansatta