मुजफ्फरपुर जंक्शन काे इस साल ग्रीन स्टेशन का दर्जा नहीं मिला। वजह साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन में कमी, यात्री सुविधाओं में लापरवाही आदि हैं। 2019-20 में आईएसओ का यह दर्जा प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं के प्रति तत्परता, पर्यावरण संरक्षण के कार्य, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने आदि काे लेकर मिला था।

उक्त सर्टिफिकेट दिल्ली की एजेंसी टीएनबी सिस्टम सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रज्ञा सिंह की ओर से 24 अक्टूबर 2019 को दिया गया था। कंपनी की ओर से दिया गया आईएसओ सर्टिफिकेट स्टेशन प्रबंधक कक्ष में लगाया गया था। लेकिन, इसकी अवधि 23 सितंबर 2020 को खत्म हो गई। 2019-20 के लिए जंक्शन काे ग्रीन स्टेशन का दर्जा नहीं मिल सका है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD