ब्रह्मपुरा स्थित ज्ञानलोक स्कूल गली में मुजफ्फरपुर के डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह के बहनोई रिटायर रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा (64) और बहन रेणु शर्मा (60) की रॉ’ड से पी’टक’र ह’त्या कर दी गई। घ’टना बुधवार तड़के करीब 4 से 5 बजे की है। उस वक्त पति-पत्नी के अलावा घर में कोई नहीं था।
बताया जाता है कि अ’पराधी ब्रह्मपुरा थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित रिटायर रजिस्ट्रार के घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे और वा’रदात को अं’जाम दिया। घर में लू’टपा’ट भी की गई। आलमारी व कई दराजों को भी तोड़ डाला। अजय कुमार शर्मा का श’व बेड पर ही था, जबकि रेणु शर्मा का श’व डायनिंग हॉल में पड़ा था। दोनों के सिर पर गं’भीर ज’ख्म के निशान मिले हैं। घर व परिसर का मेनगेट खुला था। कैंपस से अजय कुमार शर्मा की स्कूटी भी गायब थी।
सूचना पर डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह, एसएसपी जयंतकांत, सिटी एसपी प्रमोद कुमार मंडल, एसआईटी, डीआईयू और एफएसएल की टीम ने घ’टनास्थल पर जाकर छानबीन की।
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई अधिवक्ता सरोज कुमार शर्मा से इस संबंध में जानकारी ली है। सरोज कुमार शर्मा का घर बगल में ही है। अजय कुमार शर्मा बतौर सीतामढ़ी रजिस्ट्रार लगभग चार साल पूर्व रिटायर हुए थे। मुजफ्फरपुर डीडीसी उज्ज्वल कुमार नवगछिया के पकड़ा के रहने वाले हैं।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि ब्रह्मपुरा में रिटायर रजिस्ट्रार व उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। पुलिस टीम मौके पर छानबीन कर रही है। एफएसएल की टीम ने भी जांच की। प्रारंभिक छानबीन में डकैती की घटना प्रतीत हो रही है। वैसे, पुलिस साजिश के तहत हत्या, रुपये के लेनदेन, आपसी रंजिश व अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। बयान होने पर हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा। पुलिस टीम हत्यारों को जल्द गिरफ्त में लेगी। इस घटना में पुलिस किसी परिचित के हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।
Input : Hindustan