नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में सोमवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Force) और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि रविवार को भी शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था.
#AD
#AD
जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के पिंजोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पिंजोरा इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर चली फायरिंग के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया गया है.
An encounter has started at Pinjora area of Shopian district. Police and security forces are carrying out the operation. Further details shall follow: Kashmir Zone Police #JammuAndKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/qZMSytq6p4
— ANI (@ANI) June 8, 2020
गौरतलब है कि रविवार को भी दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में पांच आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और इलाके की घेराबंदी कर दी. भारतीय जवानों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन की खबर लगते ही इलाके में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. हालांकि काफी देर चली फायरिंग के बाद दो कमांडरों सहित पांच आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन के दौरान कोई क्षति नहीं हुई है.
इससे पहले कुलगाम में मारे गए थे दो आतंकी
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. मुठभेड़ को देखते हुए कुलगाम और शोपियां जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.
Input : News18