महाशिवरात्रि पर बाबा शिव की बारात निकालने को लेकर रविवार को जयश्री महाकाल सेवादल की ओर से कालीबाड़ी रोड मां वैष्णों काली मंदिर परिसर में बैठक की गई। इसमें शामिल सभी लोगों ने बैंड-बाजे, घोड़ा बग्घी आदि के साथ 21 फरवरी को धूमधाम से शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया। इसकी तैयारी को लेकर चर्चा भी की गई। इस दौरान प्रसाद में खिचड़ी व ठंडई की व्यवस्था करने की बात कही गयी।
सेवादल के अध्यक्ष योगेश कुमार टिंकू ने बताया कि इस दिन बाबा महाकाल की बारात माता काली वैष्णों के दरबार से निकाली जाएगी।उन्होंने कहा कि यह बारात शहर के विभिन्न मार्गों से होकर बाबा गरीबनाथ के दरबार से होते हुए वापस आएगी।
इस दौरान ई. सर्वजीत कुशवाहा को मीनापुर के जयश्री महाकाल सेवादल का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर संगठन उपाध्यक्ष सुरेन्द्र किंग, कृष्ण यादव, रोहन सिंह, जयंत मिश्रा, चंदन गुप्ता, गोपाल कुमार, गोलू, अभिजीत, मनीष साहु व विशाल भी उपस्थित थे।
महाकाल सेवा दल के चार वर्ष पूरा होने पर 12 फरवरी को बाबा गरीबनाथ का अभिषेक, महाशृंगार और आरती की जाएगी। इसे लेकर रविवार को साहू पोखर स्थित फलहारी बाबा मठ में दल की बैठक हुई। अध्यक्षता दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने की। बताया कि सभी सदस्यों को बाबा गरीबनाथ का एक फोटो दिया जाएगा। मुख्य संरक्षक अभिषेक पाठक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच भोजन वितरण भी होगा। संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि बाबा के शृंगार में उज्जैन के महाकाल ज्योतर्लिंग की छवि दर्शायी जाएगी। मौके पर रत्नेश कुमार, सागर कुमार, अजय कुमार, अजीत पटेल, आशीष कुमार, राजा, सींटू, आकाश सिंह, विकास, रोहित राज, प्रकाश चौहान, आकाश कुमार, अमरनाथ कुमार, कुणाल, साकेत शुभम आदि थे।
इनपुट : हिंदुस्तान