काजी मोहम्मदपुर थाने के सादपुरा एखलाकिया काॅलाेनी में साेमवार शाम तीन बजे काे पानी के विवाद में दाे पट्टीदारों के बीच जमकर मार’पीट हाे गई। इसमें एक पक्ष की महिला व उसके बेटे के हाथ पर चा’कू के वा’र से गहरा कटने का ज’ख्म आया है।
जबकि महिला की सास काे भी चाेट लगी है। घायल जीनत परवीन उसके पुत्र माे. फैसल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में पट्टीदार सैरुन निशा और उसके पुत्राें पर मारपीट व चाकूबाजी का आरोप लगाया है। दाेनाें महिलाओं का पति कोलकाता में निजी कारोबार करते हैं। दाेनाें यहां नहीं है। सुबह में पानी के लिए सादपुर नीम चाैक पर लाेगाें ने प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम किया था और शाम में पानी के लिए ही चाकूबाजी की वारदात हाे गई। जीनत परवीन ने बताया कि गाेतनी सैरुन निशा जरूरत से अधिक पानी खर्च कर पूरे आवासीय परिसर में पानी लगा दी। इस पर सास ने टाेका कि एक ताे पानी की किल्लत है। बड़ी मुश्किल से पानी का जुगाड़ हाे पाता है। चाराे ओर हाहाकार मचा है, इतना पानी क्याें खर्च कर रही है। सास के मना करने पर सैरुन निशा व उसके पुत्रों ने झगड़ा शुरू कर दिया। बात बढ़ी ताे चाकूबाजी हाेने लगी। बीच बचाव करने अाए लाेग काे भी चाेट अाई है। शिकायत के बाद पुलिस मोहल्ले में पहुंच कर दाेनाें पक्षों काे शांति बनाए रखने की चेतावनी दी।
Input : Dainik Bhaskar