पटना. जल-जीवन-हरियाली और श’राबबं’दी के पक्ष में और दहेजप्रथा व बा’ल विवाह के खिलाफ रविवार को राज्यभर में 16,443 किमी लंबी मानव शृंखला बनाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होगा। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और अफसर मौजूद रहेंगे। 15 हेलिकॉप्टरों पर सवार फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर मानव शृंखला को अपने कैमरे में कैद करेंगे। इसके साथ ही बाइक सवार वीडियोग्राफर भी वीडियो बनाएंगे। गांव से लेकर शहर तक हर एक किलोमीटर पर एक वीडियोग्राफर को तैनात किया गया है।
#AD
#AD
जिलों से मिली रिपोर्ट ने बढ़ाई लंबाई
मानव शृंखला की लंबाई पहले 16,128 किलोमीटर करने लक्ष्य था, जो जिलों की रिपोर्ट के आधार पर बढ़कर 16370 हो गई थी। शनिवार को फिर मिली रिपोर्ट के आधार पर लंबाई 16,443 हो गई। प्रत्येक किलोमीटर पर शृंखला के लिए एक नायक होंगे। 5 किलोमीटर पर एक सेक्टर ऑफिसर और 10 किलोमीटर पर सुपर सेंटर होगा। कला जत्था के कलाकार मानव शृंखला में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे। शृंखला में शामिल होकर लोग पर्यावरण और जल बचाने का संकल्प लेंगे। शराबबंदी की सफलता के साथ दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करके लिए एक-दूसरे को जागरूकता का संदेश देंगे।
सभी जिले जुड़े रहेंगे कंट्रोल रूम से
मानव शृंखला की राज्य स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में रविवार को कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम से सभी जिले जुड़े रहेंगे। 2 बजे तक जिलों से रिपोर्ट ली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक शिवनाथ प्रसाद, सहायक निदेशक अमित कुमार, जन शिक्षा के सहायक निदेशक रमेश चंद्र और योगेश कुमार को जिलों से रिपोर्ट लेने की जिम्मेदारी दी गई है।