मुजफ्फरपुर : शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा शुक्रवार को भी सड़क पर उतरे। अपने काफिले के साथ उनका पहला पड़ाव भगवानपुर फरदो नाला रहा। भामा शाह गेट के पास सड़क पर बने नाले में जलकुंभी के कारण जाम लगा हुआ था। वहां जेसीबी लगाकर जलकुंभी निकाली गई। इसके बाद नाले से पानी निकलने का सिलसिला तेज हुआ।
ब्रह्मपुरा इलाके में कई जगह नाला बंद मिला। भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी ने दामोदरपुर इलाके के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर नाला साफ कराने में सहयोग किया। नगर विकास आवास मंत्री ने बताया कि नाला कई जगह पर अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया था। लेकिन जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उसको साफ कराकर जहां तोड़ने की जरूरत थी। वहां नाले को तोड़कर पानी निकलवालने का काम किया गया। राहुलनगर, संजय सिनेमा, कृष्णा टोली इलाके में परेशनी कम होगी। वहां भी जेसीबी लगाकर नाले की सफाई कराई गई। बेला औद्योगिक इलाके से जलनिकासी के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने कैंप कर पेट्रोल पंप के पास जेसीबी से नाला खोदकर पानी निकालने का प्रयास किया। अब वहां तेजी से पानी निकल रहा है।
मुजफ्फरपुर : मझौली खेतल पंचायत के मझौलिया रेलवे गुमटी के निकट अत्यधिक जलजमाव से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पानी की सड़ांध से संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। सत्यजीत कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम से जलजमाव से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।
जलजमाव से संक्रमण की आशंका, लगाई गुहार
मुजफ्फरपुर : बारिश का जमा पानी निकालने के नाम पर नगर निगम बिना सोचे-समङो सड़कों को काट रहा है। इससे बेला औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों का कार्य बाधित हो रहा है, लेकिन इसकी परवाह नहीं है। निगम द्वारा नारायणपुर रोड में पानी निकालने के लिए रोड ही काट दी।
पानी निकालने को सड़क काटने पर नाराजगी
मुजफ्फरपुर : शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर सिंह मुकेश ने अभियान चलाया। वे जन सहयोग से जेसीबी ट्रैक्टर और मजदूर लेकर नालों की सफाई में जुटे। अभियान की शुरुआत बेला इमली चौक वार्ड 49 में जाम नाले की सफाई से की गई। इसी कड़ी में बेला छपरा मोहल्ले में वर्षो से जाम पड़े कई नालो को भी साफ कराया गया। पहले दिन इमली चौक से मिठनपुरा चौक के बीच मुख्य सड़क के किनारे नाले पर बनाए गए पुल-पुलिया के के मुहाने को भी साफ किया गया। बेला छपरा निवाशी समाजिक कार्यकर्ता प्रकाश तिवारी उर्फ बौआ ने पूर्व जिला पार्षद के इस कार्य की सराहना की।
Input : Dainik Jagran