स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े गुजरात की कंपनी Óग्रीन डिजाइनÓ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के अधिकारियों ने प्राचार्य डा. ओपी राय के साथ शुक्रवार को एलएस कालेज का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कालेज के सभी भवन, लाइब्रेरी, क्लासरूम, लैब एवं कालेज के सभी पार्क का मुआयना किया।
प्राचार्य ने कालेज के भवन की जर्जर स्थिति, छत के पानी रिसाव से क्लासरूम एवं लाइब्रेरी में जलजमाव की स्थिति, छत से पानी टपकने के कारण खराब हो रहे कंप्यूटर्स तथा उपकरण तथा इससे पठन-पाठन में छात्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने कालेज की भव्य विरासत, अनोखी शैली में निर्मित भवन को देखा। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रफ्तार तेज होगी।
अधिकारियों ने एलएस कालेज के जर्जर भवन व छत के पूरे एरिया की मापी कर कार्य शुरू करने का प्रोजेक्ट बनाया। वहीं इसके साथ ही एलएस कालेज में मुख्य द्वार व मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक सामने की ओर सौंदर्यीकरण, पार्क एवं रंगीन लाइट लगाने एवं बैरिकेङ्क्षडग के कार्य की रूपरेखा भी तैयार की। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही एलएस कालेज प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। एलएस कालेज परिसर का मुआयना करने में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के अधिकारियों में ई.राजेश, ई.संजय कुमार, आर्किटेक्ट गौरव कुमार, डा.नवीन कुमार, डा.टीके डे उपस्थित रहे।
Source: Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏