मुजफ्फरपुर : काेराेना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच प्रशासन ने जहां-तहां थूकने वालाें पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। खासकर, तंबाकू खा कर थूकने वालाें पर छह माह के कारावास या 200 रुपए जुर्माने की कार्रवाई हाेगी। इसमें आप जितनी बार थूकेंगे, उतनी बार आप से जुर्माना वसूला जाएगा। काेराेना वायरस जैसी महामारी काे देखते हुए डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने सख्ती के साथ कार्रवाई के लिए इस बारे में आदेश  जारी कर दिया है। बताया गया है कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतराें में से एक है। वहीं, थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है। संचारी राेगाें के फैलने का यह एक प्रमुख कारण है। थूकने के कारण काेराेना, इंसेफ्लाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू, के संक्रमण फैलने की अाशंका अधिक हाेती है। साथ ही अधिनियम के तहत सार्वजनिक जगहाें पर धूम्रपान का उल्लंघन करने पर भी 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। आदेश  के तहत जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर, सभी स्वास्थ्य व शैक्षणिक संस्थान परिसर, सभी थाना और परिसर में किसी भी प्रकार के तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा का उपयाेग प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Input : Dainik Bhaskar

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.