बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में से एक ‘हर घर नल का जल’ योजना काफी सफल मानी जा रही है। ऐसे में हर घर नल का जल पहुंच पा रही है या नहीं, इसकी जांच को लेकर राज्य सरकार काफी सजग है। ऐसे में मुजफ्फरपुर जिले के हर प्रखंड में निरीक्षण किया जाएगा, जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण टीम के नामों पर मुहर भी लगा दी गई है।
हलांकि नल का जल योजना में लापरवाही की शिकायत एवं सुचारू रूप से परिचालन की जांच करने की मांग लगातार उठ रही थी। इसी मांग को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जिले के हर क्षेत्र में जांच करने हेतु एक टीम तैयार की है।
हर घर नल का जल” योजना की स्थलीय जांच एवं उसकी समीक्षा हेतु प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारी की टीम गठित की गई है जो 5 तारीख को संबंधित प्रखंडों में विजिट कर हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समीक्षा करेगी तत्सम्बन्धी विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन उनके द्वारा उपस्थापित की जाएगी।