मुजफ्फरपुर में एक साथ तीन कोरोना मरीज़ की बात सामने आते ही शहर में सनसनी फैल गयी. संक्रमित मरीज़ की पुष्टि का मामला मुजफ्फरपुर में सामने आते ही अफवाह का बाजार भी गरम हो गया लेक़िन शाम में जिला अधिकारी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर अफावाह पर विराम लगा दिया, डी एम ने साफ तौर पर बताया कि जिन 3 मरीज़ो में कोरोना की बात सामने आयी है उन्हें कोविड केयर में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है.
#BiharFightsCorona 3rd update of the day.3 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 585.the details are as follows.migrant persons from other state.we are ascertaining their further infection trail. pic.twitter.com/hWaWA3t633
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) May 9, 2020
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तीन लोग जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है वो 6 मई को अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस से सीतामढ़ी पहुँचे थे इसके बाद उन्हें बस से मुजफ्फरपुर लाया गया. मुजफ्फरपुर लाने के बाद मरीज़ो को मुशहरी प्रखंड स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में रखा गया.
प्रशासन द्वारा 41 लोगो का जांच सैम्पल भेजा गया था जिनमें तीन लोगों की पॉजिटिव होने की बात सामने आयी है, तीनो ही मुशहरी के आस पास के है जिनकी उम्र, 14 वर्ष, 22 वर्ष और 31 वर्ष है.
जिलाधिकारी ने साफ किया कि उपयुक्त लोग शहर में कही नही घूमे है उन्हें सीधे क्वारेन्टीन सेंटर लाया गया था और प्रशासन उन तीनों के सम्पर्क में आये लोगो की पहचान कर रही है और लोगो की पहचान कर उन्हें संगरोध किया जा रहा है.
जिला अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने स्पस्ट किया कि किसी भी प्रकार की पैनिक स्तिथि बनाने की जरूरत नहीं है, स्तिथि सामान्य है और प्रशासन के काबू मे है, जिला प्रशासन बखूबी अपना काम कर रही है.
कोरोना संक्रमण की धमक मुजफ्फरपुर तक पहुँच चुकी है ऐसे में जरूरी है कि सावधान रहें सतर्क रहे सुरक्षित रह के ही हम कोरोना से बच सकते है.