जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजित उर्फ जॉन और कुढऩी थाने के पड़ेया बथना के खाद-बीज व्यवसायी प्रभाकर झा के स्वजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतकों के स्वजनों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने डीएम से बात कर मृतक के स्वजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही आइजी से बात कर हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपितों को सजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान पकड़ी में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पूरा बिहार माफियाओं के चुंगल में है।
चारों तरफ हत्या, लूट, दुष्कर्म का बोलबाला है। सूबे में नमक महंगा और खून सस्ता हो गया है। कहा कि प्रशासनिक अधिकारी केवल उगाही में लगे हुए हैं। बालू व शराब माफिया से गठजोड़ कर मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की संपत्ति की जांच ईडी से कराने की मांग की।
कहा कि अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 दिनों में 30 हत्याएं हुईं हैं। मगर, प्रशासन कुंभकर्णी निंद्रा में सोया हुआ है। बता दें कि दोनों की हत्या पिछले दिनों अलग-अलग स्थानों पर कर दी गई थी। कुढऩी में इस दौरान आलोक यादव, मुन्ना सिंह, राकेश सहनी, रजनीश कुमार, छोटे तिवारी, राजेश यादव, राजा कुमार, सुजीत कुमार, विक्की कुमार आदि थे।
Input: Dainik Jagran