आयकर विभाग ने सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान, इनसे जुड़े एक वकील घर व कार्यालयों में छापेमारी की। दोनों नेताओं के पास डेढ़ करोड़ रुपये कैश, सोना व हीरे के गहने, करोड़ों रुपये के शहर से सटी जमीनों के कागजात मिले हैं।
प्रधान आयकर आयुक्त डीसी बेनुपानी ने सिर्फ इतना बताया कि यह अन्वेषण ब्यूरो पटना की सीधी कार्रवाई है। इधर,आयकर विभाग के मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक (अन्वेषण ब्यूरो) दीपक आनंद ने बताया कि कैश, हीरा, सोना गहना मिले हैं। वकील के यहां छापेमारी इसलिए हो रही है कि वे इन दोनों नेताओं के कागजात रखे थे। चूकि भारी मात्रा में चल-अचल संपत्ति मिली है इसलिए मंगलवार तक कार्रवाई होगी। अभी छापेमारी जारी है।
इधर,सुबह अहियापुर के नाजिरपुर स्थित पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान, अहियापुर बखरी रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी व वकील के यहां छापे की सूचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
Input : Live Hindustan