शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाए जाने को लेकर विधिव्यवस्था संधारण हेतु डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश। 21अगस्त के 10 बजे रात्रि तक तीन पालियों में कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष।
पूर्वी अनुमंडल में 140 एवं पश्चिमी अनुमंडल में 116 दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति।
पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया।
आमजन मोहर्रम के अवसर पर आयोजित धार्मिक प्रथाओं को अपने घरों में करें-जिलाधिकारी
पर्व से जुड़ी हुई मान्यताओं का पालन बिना किसी विशेष आयोजन के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप करें।-जिलाधिकारी
शांति एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर। वैसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
मुहर्रम पर्व सौहाद्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। मोहर्रम पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो इसके लिए विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो पर पूर्वी अनुमंडल में कुल 140 एवं पश्चिमी में 116 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।
सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद रहेंगे एवं सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन (सरकारी एवं निजी) पर रोक रहेगा। सभी प्रकार के जुलूस प्रतिबंधित किये गए है। डीजे बजाने वाले पर भी होगी सख्त करवाई। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को अपने घरों में ही सुरक्षित तरीके से पर्व मनाने को लेकर अपील की गई है। आपसी सद्भाव /भाईचारा में कोई खलल ना डालें इस बाबत पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहते हुए लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।
असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की अपने -अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखे।संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है।
अफवाह फैलाने वाले एवं सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अपने- अपने क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के सामान्य प्रभार में रहेंगे। संबंधित पदाधिकारी विधि व्यवस्था का आकलन कर अपने स्तर से पुलिस अधिकारी/ बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के मद्देनजर स्थानीय पीआईआर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। जिसका दूरभाष नबर 0621-2212377 एवं 2216275 है। जिला नियंत्रण कक्ष 19अगस्त के प्रातः 6:00 बजे से कार्यरत है एवम 21 अगस्त के रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। प्रत्येक पाली में तीन वरीय पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सहयोगी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ आवश्यक दवाओं एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र/ उप केंद्रों को भी क्रियाशील रखेंगे।
वही विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग को एवं साफ-सफाई हेतु नगर निकायों को निर्देशित किया गया है। अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार (भा0 प्र0 से0) जिले में विधिव्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।
किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0621-2212377 एवं 2216275 पर जरूर संपर्क करे।
याद रखे, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सजग रहे, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे, सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करें। -DPRO-मुजफ्फरपुर