समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जल -जीवन -हरियाली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन हरियाली से संबंधित सभी अवयवों की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं संबंधित अवयवों को लेकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
डीआरडीए डायरेक्टर चंदन चौहान के द्वारा बिंदुवार अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं की समीक्षा की गई। बताया गया कि राजस्व विभाग के द्वारा 222 संरचनाओं को मुक्त कराना था जिसके विरुद्ध 217 को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया।शेष को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 0 से 5 एकड़ तक तालाबों अतिक्रमण मुक्त किए जाने वाले तालाबों का लक्ष्य 1028 के विरुद्ध 234 में कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें 179 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
बैठक में सार्वजनिक कुंओ का जीणोद्धार की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि पीएचईडी के द्वारा 385 के विरुद्ध 385 का जीणोद्धार करा लिया गया है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग द्वारा संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई ,कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सार्वजनिक कुआं/ चापाकल /नलकूपों के किनारे सोख्ता रिचार्ज एवं अन्य जल संरक्षण संचयन संरचनाओं का निर्माण, नए जल स्रोतों का सृजन ,भवनों में छत वर्षा जल संचयन ,पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण ,वैकल्पिक फसलों/ टपकनसिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य तकनीकी का उपयोग इत्यादि अवयवों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देशित किया कि जल -जीवन- हरियाली से संबंधित विभिन्न अवयवों के विरुद्ध जोलक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसे प्राप्त करने की दिशा में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ,सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏