मुजफ्फरपुर जिले के ही अहियापुर थाना पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर नगर डीएसपी के द्वारा टीम गठित कर गस्ती पार्टी एवं सशस्त्र बल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार गोली सहित आइडिया सिम के साथ धर दबोचा गया है। मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस और एक आइडिया सिम के साथ अहियापुर थाना क्षेत्र से तीन अपराधी शिवम कुमार कन्हैया जी और राजीव कुमार को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरी ओर जिले के ही मुशहरी थाना क्षेत्र के भटौलिया नहर पर 6 से 7 अज्ञात अपराधी हाई स्पीड मोटरसाइकिल लेकर लुटिया डकैती की योजना बना रहे थे तभी मुशहरी थाना थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर मुशहरी थाना पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को 1देशी पिस्टल 2जिंदा कारतूस 2 मोबाइल एवं 2 मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा हैं वही कई अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। छापेमारी दल में शामिल रहे सहायक पुलिस अधीक्षक पूर्वी मुजफ्फरपुर मुसहरी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपर थाना अध्यक्ष तेज नारायण राम एवं सशस्त्र बल एवं चौकीदार।

साथ ही साथ इसी कड़ी में जिले के ही कटरा थाना थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कटरा थाना क्षेत्र के धनौर स्थित गैस एजेंसी के पास लूट की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए तीन अपराधियों को पुलिस के द्वारा गठित टीम ने छापेमारी कर 2 देसी पिस्टल 6 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने धर दबोचा हैं। गिरफ्तार हुए अपराधी का नाम संजीत मंडल अखिलेश कुमार एवं मनोज सहनी है। छापेमारी दल में शामिल रहे कटरा थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार कटरा अपर थाना अध्यक्ष हरेशंकर राम एवं सैप सशस्त्र बल।

साथ ही जिले के कटरा थाना पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना की बिना नंबर प्लेट के पल्सर बाइक सवार दो अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर बोचहा थाना पुलिस के सहयोग से दोनों अपराधियों को दो देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है गिरफ्तार हुए अपराधियों पर बोचहा थाना में कई कांड दर्ज है। इस छापेमारी दल में शामिल रहे हथौड़ी थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक अपर थाना अध्यक्ष माया शंकर सिंह एवं गृह रक्षक शस्त्र बल।

इन सारी मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने दिया।

इस प्रकार जिले में अपराध नियंत्रण में पुलिस को एक सफलता मिली है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD