जिले में एक बार फिर 18+ आयुवर्ग वालाें के काेराेना वैक्सीनेशन पर ग्रहण लग सकता है। 2 जून की रात जिले को 18 हजार डोज मिले थे जिनमें 15 जून के वैक्सीनेशन के बाद सिर्फ 1450 डोज बच गए। डीआईओ डॉ. अजय पांडे ने कहा कि 3 दिनाें में 18+ के 16550 लोगों को वैक्सीन दी गई। इनमें 3 जून को 6001, 4 को 7313 व 5 जून काे 3236 का टीकाकरण हुआ।
अभी इनके लिए 1450 डाेज बचे हुए हैं, जल्द ही फिर वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। उधर, जिले के 152 केंद्रों पर शनिवार काे सिर्फ 6321 लोगों को टीका पड़ा। इनमें 17 हेल्थ वर्कर्स ने पहला व 80 ने दूसरा, 279 फ्रंटलाइन ने पहला व 19 ने दूसरा, 45 से 59 वाले 1890 ने पहला व 44 ने दूसरा जबकि 60 से अधिक आयुवर्ग वाले 694 ने पहला व 62 ने दूसरा डोज लिया। दूसरी तरफ 18+ वाले 3236 काे पहला डाेज पड़ा। उधर, शनिवार को कोरोना से वैशाली कोविड केयर सेंटर में एक की माैत हाे गई। जिले के अस्पतालों में अभी कुल 56 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं।
Source : Dainik Bhaskar