शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर बाइक के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वाले काफी संख्या में लोगों को पुलिस ने खाड़ीखोटी सुनायी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की चेकिंग को गलत ठहराया। शहर से लेकर गांव तक में लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है। कोरोना महामारी के बचने का मास्क एक अहम जरिया है।

जिले में पहली बार चला बाइक के साथ मास्क चेकिंग अभियान

वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। इस कारण एसएसपी ने बाइक के साथ मास्क चेकिंग का आदेश दिया। दोपहर तीन बजे विभिन्न थाने की पुलिस ने चेकिंग पोस्ट पर बाइक के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया। बताया जाता है कि जिले में शुक्रवार को पहली बार मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। हालाकिं, पहला दिन होने की वजह से किसी को जुर्माना नहीं किया गया। उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Input : Hindustan

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD