देवी स्थान कन्नूलाल रोड मीठापुर में दुर्गापूजा की भव्य तैयारी है। स्वच्छ भारत और हरा-भरा देश का भी संदेश दिखेगा। ग्रीन इंडिया-क्लीन इंडिया की तर्ज पर इस बार पूजा पंडाल और लाइटिंग की जा रही है। मां की प्रतिमा को भी हरे रंग के आभूषणों से सुसज्जित किया जाएगा। साथ सामाजिक मुद्दों पर इलेक्ट्रॉनिक तकनीक पर झांकियां भी आकर्षित करेंगी।
#AD
#AD
जुरासिक वर्ल्ड जैसा दिखेगा पूजा पंडाल
पूजा समिति के अध्यक्ष रौशन पांडेय के अनुसार इस बार देवी स्थान में मां दुर्गा की प्रतिमा जुरासिक वर्ल्ड जैसे पूजा पंडाल में स्थापित की जाएगी। जुरासिक वर्ल्ड की दुनिया से होकर गुजरने पर ही देवी का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। 24 फीट का डायनासोर चलता फिरता दिखेगा। इसे लाइट एंड साउंड के जरिए दिखाया जाएगा। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा।
देवी स्थान कन्नूलाल रोड मीठपुर पूजा के खास आकर्षण :-
-जुरासिक वर्ल्ड की तरह दिखेगा पूजा पंडाल
-लाइट एंड साउंड से डायनासोर का प्रदर्शन
-ग्रीन इंडिया-क्लीन इंडिया की तर्ज पर मूर्ति,पंडाल और लाइटिंग
-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छ भारत की झांकियां
न्यू जेनरेशन क्लब, देवी स्थान कन्नूलाल रोड मीठापुर:-
मंदिर स्थापना: 1940
अध्यक्ष: रौशन पांडेय, सचिव: राकेश पांडेय
कोषाध्यक्ष: मुकेश पांडेय
सदस्य: विकास कुमार, संदीप कुमार, तुषार,दीपक,नवीन,मोनू आदि
मूर्तिकार: लाला यादव,दीपक पाल
जुरासिक वर्ल्ड निर्माण: राज(छत्तीसगढ़)
लाइट एंड साउंड: अरुण साउंड
इनपुट : हिंदुस्तान