शहर में जून 2021 से संघनित प्राकृतिक गैस यानी सीएनजी से वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी गेल से करार किया है। गेल शीघ्र ही शहर में 3 स्थानों पर सीएनजी आउटलेट खोलने को लेकर टेंडर निकालेगी।
पहले चरण में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटाे काे हटा कर सीएनजी से चलने वाले ऑटाे लाए जाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे व्यावसायिक वाहनों जैसे कैब-टैक्सी आदि काे सीएनजी से चलाना अनिवार्य हाेगा। वैसे लाेगाें काे भी इन आउटलेट्स पर सीएनजी रिफीलिंग की सुविधा मिलेगी, जिनके पास पहले से सीएनजी से चलनेवाली गाड़ियां हैं।
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला परिवहन अधिकारी काे स्थल चिह्नित करने काे कहा। विभाग पहले ही शहर में बैरिया, इमलीचट्टी से स्टेशन रोड के बीच और पक्कीसराय से जेल चौक के बीच के इलाकों में आउटलेट खाेलना तय कर चुका है। इन्हीं इलाकों में खास जगह डीटीओ काे चिह्नित करना है। विभाग ने स्थल चिह्नित करने का काम शुरू भी कर दिया है। इसकी रिपोर्ट जल्द मुख्यालय को भेजी जाएगी। फिर गेल टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगी।
मुजफ्फरपुर की हवा दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित, मिलेगी निजात
राज्य में पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शुमार हैं। कई बार यह दिल्ली काे भी पीछे छाेड़ दे रहा है। ऐसे में लाेग पर्यावरण प्रदूषण जनित बीमारियाें खासकर दमा, टीबी व एलर्जी के शिकार ज्यादा तेजी से हाे रहे हैं। इससे निजात के लिए परिवहन विभाग ने सीएनजी चालित वाहनों के परिचालन का निर्णय लिया है। पटना में सीएनजी से वाहनों का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है। अब मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी यह सुविधा शुरू होनी है।
पहले 15 साल से अधिक पुराने सरकारी वाहन पर लगेगी राेक
जिले में 15 साल से अधिक पुराने सरकारी वाहनों के परिचालन पर ही पहले राेक लगेगी। परिवहन विभाग के अनुसार करीब 250 सरकारी वाहन 15 साल से अधिक पुराने हैं। इसकी सूची डीएम काे भेजी जाएगी।
डीएम के निर्णय के बाद इन वाहनों के परिचालन पर राेक लग सकती है। फिलहाल 15 साल से अधिक पुराने निजी वाहनों के परिचालन पर राेक नहीं लगेगी। डीटीआई रजनीश लाल ने बताया कि पर्यावरण संतुलन और रखरखाव में परेशानी काे लेकर यह निर्णय लिया गया है।
राज्य में पटना के बाद मुजफ्फरपुर में सीएनजी आउटलेट्स खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर गेल से करार किया गया है। कंपनी काे इस काम में विशेषज्ञता हासिल है। अगले साल मुजफ्फरपुर शहर में भी लाेगाें काे सीएनजी रिफीलिंग सुविधा मिलने लगेगी। -संजय अग्रवाल, प्रधान सचिव, परिवहन विभाग।
अभी मुजफ्फरपुर शहर में 3 आउटलेट खोलने के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है। प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत अधिक हाेने के कारण विभाग ने सीएनजी से वाहनों का परिचालन जल्द शुरू कराने का निर्णय लिया है। इस ओर काम चल रहा है। -रजनीश लाल, डीटीओ, मुजफ्फरपुर।
Source : Dainik Bhaskar