जेपी सेतु (दीघा-सोनपुर) के समानांतर नया फोरलेन पुल बनेगा। शीघ्र ही इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग की हुई समीक्षा बैठक में इस पुल के एलाइनमेंट पर भी चर्चा हुई। एक अणे मार्ग में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में कई निर्देश पदाधिकारियों को दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानान्तर पुल से भी लोगों को काफी सहूलियत होगी। बाहर से पटना के पश्चिमी इलाके में आने-जाने वाले लोगों के लिए भी यह पुल काफी सुविधाजनक होगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए भविष्य में भी आवागमन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनके चौड़ीकरण एवं कई फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य के किसी कोने से भी पटना पांच घंटे में पहुंचने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

मीठापुर से अगमकुआं तक बनेगी एलिवेटेड सड़क : पटना के मीठापुर से अगमकुआं तक एलिवेटेड सड़क बनेगी। चिरैंयाटांड़ पुल और कंकड़बाग आदि क्षेत्रों में यातायात की सुगमता के लिए इस एलिवेटेड पथ निर्माण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। शीघ्र ही इसको लेकर सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें इस सड़क को गांधी सेतु से जोड़ने पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए चिरैंयाटाड़ पुल से कंकड़बाग कॉलोनी के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण उपयोगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों की आवाजाही आसान हो, इसके लिए एलिवेटेड सड़कों का भी निर्माण कराया जा रहा है। आर ब्लॉक से दीघा के लिए नए पथ का निर्माण भी कराया जा रहा है।

कारगिल चौक से एनआईटी तक फोरलेन एलिवेटेड रोड : कारगिल चौक से एनआईटी तक फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस सड़क पर सहमति प्रदान कर दी गई। अशोक राजपथ को भी फोरलेन किया जाएगा। कृष्णा घाट पर इसकी संपर्कता गंगा पथ से की जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD