पीपा पुल बनते ही जेपी सेतु पर भी बड़े वाहनों का परिचालन शुरू होगा। साथ ही हाजीपुर की ओर से बड़े खाली ट्रक गांधी सेतु होते हुए दक्षिण बिहार की ओर जा सकेंगे।
#AD
#AD
गुरुवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में गांधी सेतु और जेपी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन को लेकर हुई बैठक में यह सहमति बनी। मुख्यसचिव ने समीक्षा बैठक में पटना में बड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम को देखते हुए यह निर्देश दिए कि पटना से उत्तर बिहार की ओर जो बड़े वाहन जाना चाहते हैं उनके लिए जेपी सेतु खोल दिया जाए। जेपी सेतु होकर बड़े वाहन पटना से उत्तर बिहार की ओर तो जा सकेंगे, लेकिन उधर से बड़े वाहन पटना की ओर नहीं आएंगे। इस पुल पर बड़े वाहनों को सिर्फ रात में चलने की अनुमति होगी। गांधी सेतु पर यह सहमति बनी कि गांधी सेतु पर अभी छोटे ट्रक चल रहे हैं। 20 नवंबर से उत्तर बिहार की ओर से दक्षिण बिहार जाने वाले बड़े खाली ट्रक इस पुल का उपयोग करते हुए दक्षिण की ओर जा सकेंगे।
Input : Dainik Jagran