सीवान के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रहे मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर सीवान भेजा गया है। इसके बाद ओसामा की सीवान कोर्ट में पेशी हुई और हुसैनगंज थाने में दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ओसामा के साथ उसके सहयोगी सलमान को भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
बता दें कि बुधवार को सीवान एसीजेएम-9 में ओसामा और उसके सहयोगी को पेश किया गया। इसके बाद हुसैनगंज थाने में केस संख्या 249/23 मामले में ओसामा को जेल भेज दिया गया। ओसामा के वकील ने जानकारी दी है कि उनके ऊपर धारा 120 (बी), 307, 386, 427, 147, 148 के तहत FIR दर्ज की गई है। अभी बेल की प्रक्रिया नहीं अपनायी गई है।
मालूम हो कि ओसामा अपने दो साथियों के साथ बिना नंबर की गाड़ी से जा रहा था। जिसके बाद शांति भंग की धारा 151 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया। कोटा की रामगंजमंडी थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के खिलाफ मोतिहारी जिले में एक जबकि सीवान में दो मामले दर्ज हैं। ये सभी मामले रंगदारी से जुड़े हुए हैं।