मोहर्रम व गणेश पूजा के अवसर पर विधि -व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिग में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सार्वजनिक जगहों पर कोई प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। वहीं त्योहार के दौरान झांकी एवं ताजिया निकलने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा गणेश पूजा व मोहर्रम को लेकर निर्गत गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा। सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक स्थलों पर समूह में पर्व त्यौहार के आयोजन पर जनहित में रोक लगाई गई है। इसलिए उक्त अवधि में घरों में ही सुरक्षित तरीके से मोहर्रम मनाएं। एसएसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष, जमादार व चौकीदार एवं अन्य स्त्रोत के माध्यम से अपने क्षेत्रों की आसूचना का संकलन करेंगे व उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। किसी भी सूरत में सड़कों पर कोई जुलूस नहीं निकलेगा। पर्व के दौरान या किसी भी अवसर पर यदि अफवाह फैलाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई करें। डीएम ने कहा कि यदि किसी तरह का बाजा या डीजे का उपयोग किया गया तो न केवल उसे जब्त किया जाएगा बल्कि प्राथमिकी भी होगी। संवेदनशील जगहों को चिह्नित करते हुए वहां विशेष चौकसी बरती जाए। साथ ही 107 के तहत बांड भरवाएं। मिठनपुरा में डीजे जब्त

#AD

#AD

मिठनपुरा थाना पुलिस ने गोशाला रोड से डीजे जब्त की है। थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि मोहर्रम को देखते हुए एहतिहात के तौर पर डीजे जब्त किया गया है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD