झारखंड में किसके सिर ताज सजेगा इस सस्पेंस से लगभग पर्दा हट चुका है. 81 सीटों के रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.

जेएमएम+ 41 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 29, आजसू 3, जेवीएम 3 और अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों को देखते हुए राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जेएमएम सरकार बनाने की ओर बढ़ चुकी है.

रुझानों को देखते हुए राजद को लीड कर रह तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ गया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि हर चरण हमरा गठबंधन आगे रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने झारखंड में क्लीन स्वीप किया है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम होंगे.आपको बता दें कि झारखंड के 81 सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. रुझान जो आ रहे है उसके मुताबिक झारखंड में बीजेपी को झटका लग सकता है.

Input : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD