पटना: झारखंड सरकार को हमारे रहने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए। सो वह उल्टे हम पर कारवाई कर रही है। यह झारखंड सरकार की गलती है। झारखंड सरकार पर केस होना चाहिए, यह कहना था तेज प्रताप यादव का। आज विपक्ष के नेता पटना में राजद कार्यलय निर्माण देखने पहुंचे।

कार्यलय निरीक्षण के बाद जब प्रेस से मिले, तो झारखंड सरकार पर जमकर गरजे। उन्होने कहा ,कि हमने रांची में कोरोना का टेस्ट भी करवाया था, जो निगेटव आया था। मेरे साथ कुछ लोग थे उनका भी रिपोर्ट निगेटिव आया। हम रांची में सड़क के किनारे नहीं न सो जाते। हमको तो कहीं आशियाना चाहिए था। सो होटल ले लिए।

अगर लाॅकडाऊन में एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं, तो दूसरे राज्य में आपको हेल्थ स्क्रीनिंग करवानी होगी । इसके बाद अगर व्यक्ति कोविड- 19 संक्रमित नही है, तो भी 14 दिन के लिए क्वारंटाईन होने की जरूरत है। इन्ही नियमों के चलते झारखंड सरकार द्वारा तेज प्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर की गई है।

Team | Satyam

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD