मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व 19 वर्षीय विवाहिता से एक भगत ने झा’ड़ फूं’क के नाम पर ब’हला फुसला कर दु’ष्कर्म किया।
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी और विवाहिता को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ स्थानीय एक युवक ने पिटाई की। आरोपी जान बचाकर भाग निकला। बात आसपास में फैल गई, तब शनिवार को पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि वह पूर्व से शादीशुदा है। उसका पति अस्वस्थ रहता है। पीड़िता अपने मायके में रह रही थी। आरोपी का उठना-बैठना पीड़िता के घर के आस पास था। करीब तीन माह पूर्व पीड़िता को अकेले में भगत ने कहा कि वह तंत्र-मंत्र से उसके पति को स्वस्थ्य कर देगा। इसके झांसे में पीड़िता के साथ भगत ने एक खेत में दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़िता को 164 के बयान के लिए व मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
इनपुट : दैनिक भास्कर