नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल के अनुसार, विराट कोहली की अगुआई वाली टीम क्रमशः 31 अक्टूबर और 3 नवंबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से खेलेगी. टीम इंडिया का आखिरी लीग गेम 5 नवंबर को ग्रुप बी से शीर्ष क्रम की टीम के खिलाफ और 8 नवंबर को ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ होगा.

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के मुकाबले से होगी, जिसमें ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश शाम के मैच में शाम 6 बजे भिड़ेंगी. ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया हैं. यह अगले दिन अबू धाबी में एक्शन में नजर आएंगे. राउंड 1 के मैच 22 अक्टूबर तक चलेंगे. प्रत्येक समूह में शीर्ष दो टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण के लिए आगे बढ़ेंगी.

सुपर12 चरण अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 1 प्रतियोगिता के साथ शुरू होगा. इसके बाद दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शाम का मुकाबला होगा. 2016 के बाद यह पहला टी20 विश्व कप होगा, जब वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डन में इंग्लैंड को फाइनल में हराया था.

जानें कब और कहां खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले (सभी समय भारतीय समयानुसार)

राउंड 1 क्वॉलिफायर

17 अक्टूबर-ओमान बनाम पपुआ न्यू गिनी, मस्कट (3:30 pm), बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, मस्कट (7:30 pm)

18 अक्टूबर- आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी (3:30 pm), श्रीलंका बनाम नामिबिया, अबू धाबी (7:30 pm)

19 अक्टूबर- स्कॉटलैंड बनाम पपुआ न्यू गिनी, मस्कट (3:30 pm), ओमान बनाम बांग्लादेश, मस्टक (7:30 pm)

20 अक्टूबर- नामीबिया बनाम नीदरलैंड (3:30 pm), अबू धाबी, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, अबू धाबी (7:30 pm)

21 अक्टूबर- बांग्लादेश बनाम पपुआ न्यू गिनी, मस्कट (3:30 pm), ओमान बनाम स्कॉटलैंड, मस्कट (7:30 pm)

22 अक्टूबर- नामीबिया बनाम आयरलैंड (3:30 pm), शारजाह, श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, शारजाह (7:30 pm)

सुपर 12 चरण शेड्यूल :

ग्रुप 1 का शेड्यूल

23 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी

23 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, शाम 7:30 बजे, दुबई

24 अक्टूबर – ए1 बनाम बी2, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह

26 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दोपहर 3:30 बजे, दुबई

27 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बी2, दोपहर 3:30 बजे. अबू धाबी

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम ए1, शाम 7:30 बजे, दुबई

29 अक्टूबर – वेस्टइंडीज बनाम बी 2, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह

30 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम ए1, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह

30 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे, दुबई

1 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ए1, शाम 7:30 बजे, शारजाह

2 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बी 2, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी

नवंबर 4 – ऑस्ट्रेलिया बनाम बी 2, दोपहर 3:30 बजे, दुबई

नवंबर 4 – वेस्टइंडीज बनाम ए1 – शाम 7:30 बजे, अबू धाबी

6 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज,दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी

6 नवंबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 7:30 बजे, शारजाह

ग्रुप 2 का शेड्यूल

24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 7:30 बजे, दुबई

25 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम बी1, शाम 7:30 बजे, शारजाह

26 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7:30 बजे, शारजाह

अक्टूबर 27 – बी 1 बनाम ए 2, शाम 7:30 बजे. अबू धाबी

29 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, शाम 7:30 बजे, दुबई

अक्टूबर 31 – अफगानिस्तान बनाम ए 2, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी

31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7:30 बजे, दुबई

2 नवंबर – पाकिस्तान बनाम ए2, शाम 7:30 बजे, अबू धाबी

3 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम बी1, दोपहर 3:30 बजे, दुबई

3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, शाम 7:30 बजे, अबू धाबी

5 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम ए2, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह

5 नवंबर – भारत बनाम बी1, शाम 7:30 बजे, दुबई

7 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी

7 नवंबर – पाकिस्तान बनाम बी1, शाम 7:30 बजे, शारजाह

8 नवंबर – भारत बनाम ए2, शाम 7:30 बजे, दुबई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट चरण शेड्यूल:

10 नवंबर- सेमीफाइनल 1- अबू धाबी

11 नवंबर- सेमीफाइनल 2- दुबई

14 नवंबर- फाइनल- दुबई

भारत शारजाह में एक भी मैच नहीं खेलेगा. भारत चार मैच दुबई में और एक मैच (अफगानिस्तान के साथ) अबू धाबी में खेलेगा. 15 नवंबर सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *