राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत 13 फरवरी को मुजफ्फरपुर आएंगे। वे अगले दिन मुजफ्फरपुर में नवनिर्मित उत्तर बिहार प्रांतीय संघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा संघ कार्यालय होगा। सर संघ चालक 14 फरवरी को ही औराई प्रखंड के राजखंड गांव में इंटीग्रेटेड ऑर्गेनिक फॉर्म हाउस देखने जाएंगे।
वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री गोपाल शाही ने अपने गांव राजखंड में पिछले पांच वर्षों में देववती एकात्मक जैविक उद्यान विकसित किया है। साढ़े 12 एकड़ में फल-सब्जी उत्पादन, इमारती लकड़ी के पौधे, नर्सरी एवं गो पालन व मत्स्य पालन का एकीकृत केंद्र विकसित किया गया है।
दो दिवसीय मुजफ्फरपुर प्रवास के दौरान सर संघ चालक 13 की रात उत्तर बिहार प्रांत के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गोपाल शाही ने बताया कि उत्तर बिहार के प्रांत प्रचारक राम कुमार ने उनके फॉर्म हाउस में आकर सर संघ चालक के कार्यक्रम की जानकारी दी है। यहां उनके निर्देशानुसार तैयारी चल रही है।
भव्य होगा प्रांतीय संघ कार्यालय
सर संघ चालक का कार्यक्रम तय होते ही नवनिर्मित संघ कार्यालय का रंग-रोगन तेज हो गया है। शहर में कलमबाग चौक के निकट पुराने संघ कार्यालय ‘मधुकर निकेतन’ को तोड़कर बनाया गया प्रांतीय संघ कार्यालय भव्य होगा। भूतल समेत कुल तीन तल के कार्यालय में एक बड़ा और एक छोटा सभागार, बड़ा पुस्तकालय सह वाचनालय, पदाधिकारियों के कक्ष एवं गेस्ट हाउस होगा। इसमें किसी सम्मेलन के दौरान एक साथ 100 अतिथि ठहराए जा सकेंगे। इस कार्यालय में न्यूनतम सुविधाएं होंगी और इसे लग्जरी से अधिक देश के प्राचीन गौरव का अहसास कराने वाले केंद्र के रूप में विकसित करने की कोशिश की जा रही है। यहां प्रवेश करते ही भारत के गौरवशाली अतीत की झलक मिलेगी। संघ के संस्थापक समेत अब तक के सर संघ चालकों, देश के महापुरुषों की तस्वीरें होगीं और पेंटिंग से भारतीय संस्कृति की झलक मिलेगी।
सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा
कोराना काल में जरूरी एहतियात को ध्यान में रखते हुए सर संघ चालक का इस बार शहर में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। राजखंड में भी वे कोई सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। करीब एक घंटे तक वे जैविक उद्यान का निरीक्षण करेंगे। सुरक्षा संबंधी कारणों से उद्धाटन समारोह को बड़ा रूप नहीं दिया जाएगा। भीड़ कम रखने के लिए सामान्य स्वयंसेवकों को भी नहीं बुलाया जा रहा है। कार्यालय के उद्घाटन के बाद सर संघ चालक वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और शहर से प्रस्थान कर जाएंगे।
Source : Hindustan