14 चक्का वाले ट्रक-ट्रेलर पर बालू-गिट्टी की ढुलाई पर राेक के विराेध में ट्रक ऑनर्स एसाेसिएशन का 7 जनवरी से प्रस्तावित चक्का जाम 14 जनवरी तक के लिए स्थगित किया गया है। एसाेसिएशन की ओर से परिवहन विभाग काे लिखित जानकारी देने के बाद उपसचिव ने डीएम व डीटीओ काे बताया जिलाध्यक्ष हरिमाेहन चाैधरी ने भी चक्का जाम स्थगित हाेने की पुष्टि की।

कहा, सरकार की दाेहरी नीति के कारण ट्रक मालिक भुखमरी के कगार पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष से विभाग के सचिव की वार्ता के बाद सकारात्मक आश्वासन मिला है, इसलिए चक्का जाम 14 तक स्थगित किया गया है।

Source : Dainik Bhaskar

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD