एसएच-74 साहेबगंज-केसरिया मार्ग पर खुरसेदा गांव के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम 7.05 बजे की है। मृतकों में अहियापुर पंचायत के तालगौडा गांव के राकेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा (40) एवं भतहंडी गांव के मो. निजामुद्दीन (42) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों एक ही बाइक से साहेबगंज बाजार से घर लौट रहे थे। खुरसेदा गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया।
मुखिया मैनेजर राय एवं प्रमुख पति लाल महम्मद ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष एवं सीओ को दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जिससे मार्ग पर दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवागमन चालू हो सका। आवागमन बाधित रहने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
लोदिया में सहायक शिक्षक थे राकेश मिश्रा: मृतक राकेश मिश्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी एवं दो बच्ची (12 साल एवं 8 साल) की है। जबकि मो. निजामुद्दीन नवलकिशोर चौक के पास लॉन्ड्री चलाते थे। उनको एक बेटा एवं चार बेटियां हैं।
एनएच-28 पर पानापुर ओपी के समीप की घटना
एनएच-28 पर पानापुर ओपी के समीप शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। जिसे पानापुर ओपी के समीप एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना ओपी पुलिस को दी। इसके बाद गश्ती कर रही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर घायल को इलाज के लिए ले गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं, मृतक की पहचान में जुट गई।
तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पिता की माैत, पुत्र जख्मी
अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के पास एनएच-57 फोरलेन पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कुछ ही देर बाद मौके पर पिता पिता की मौत हो गई। वह पटियासा गांव निवासी विपत पासवान (55) थे।
मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी बोचहां सीओ को दी। फिर सीओ के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव उठने दिया। इस बावत मृतक के पुत्र मुकेश पासवान ने अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया है।
इधर, अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
कांटी थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास शनिवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को बेहोशी की हालत में एसकेएमसीएच लेकर आई। जहां इलाज के बाद होश आने पर उसने अपनी पहचान साहेबगंज निवासी गुलशन कुमार के रूप में कराई। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल पर परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। इधर, युवक की बैग में एक जीवित कछुआ मिला।
Input : Dainik Bhaskar