मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 के समीप रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से शुक्रवार को भी चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, आठ ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी। इसमें मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज
05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर
05210 नरकटियागंज-रक्सौल
05209 रक्सौल-नरकटियागंज
मौर्य 3 घंटे तो कई अन्य ट्रेनें भी आईं लेट
गुरुवार को जंक्शन पर मौर्य एक्सप्रेस करीब 3 घंटे लेट अाई। वहीं नई दिल्ली-दरभंगा स्वतंत्रता सेनानी, अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस भी करीब घंटा लेट अाई। इन ट्रेनाें के लेट हाेने के कारण लाेगाें काे काफी परेशानी हुई। लाेग पूछताछ काउंटर पर दाैड़ लगाते रहे। नाराजगी भी जताई।
Source : Dainik Bhaskar