पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटना के कई इलाकों में सफाई अभियान चलाया और कचरे को लादकर बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सरकारी आवास पर फेंकने जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही मंत्री सुरेश शर्मा के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई और सचिवालय डीएसपी सहित कई पुलिस बल को वहां तैनात किया गया।
पुलिस और 20 सैप जवानों ने पप्पू यादव के ट्रैक्टर को आशियाना मोड़ पर रोक दिया और उसके बाद पप्पू यादव और उनके समर्थकों को राजीव नगर थाना पुलिस अपने साथ ले गई। जब पप्पू यादव के ड्राइवर का लाइसेंस चेक किया गया तो वह टू व्हीलर का निकला जो 2017 में ही एक्सपायर कर गया था।
पप्पू यादव और उनके ड्राइवर के पास गाड़ी का लाइसेंस भी सही नहीं था। यह देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पप्पू यादव का चालान काटा। जिसके बाद पप्पू यादव और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। चालान में दर्ज जुर्माने की रकम पप्पू यादव ने ही ट्रैफिक पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव को छोड़ दिया।
Input : Dainik Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)