मुंबई. Kangana vs Maharashtra Govt: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और श‍िवसेना के बीच चल रही जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है. अब महाराष्‍ट्र सराकर ने कंगना रनौत के ड्रग कनेक्‍शन की जांच शुरू करने का ऐलान क‍िया है. महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा क‍ि कंगना के एक्‍स बॉयफ्रेंड अध्‍ययन सुमन के पुराने इंटरव्‍यू के आधार पर अब कंगना के ड्रग्‍स लेने की जांच शुरू की जाएगी.

शिवनेता नेता सुनील प्रभु और प्रताप सरनायक ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी है, इसी का जवाब देते हुए महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री ने कहा क‍ि कंगना रनौत का अध्ययन सुमन के साथ र‍िश्‍ता था, जिसने अपने एक इंटरव्‍यू में आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग लेती हैं और उसे भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन करवाती थीं. इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच करेगी.’

कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्‍मीर (POK) से की थी, जिसके बाद कंगना और श‍िवसेना के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कंगना के इस बयान के बाद श‍िवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की सलाह दी है. वहीं कंगना ने ऐलान क‍िया है क‍ि वह 9 स‍ितंबर को मुंबई आएंगी और क‍िसी में हिम्‍मत है तो उन्‍हें रोक लें. इसी बीच एक द‍िन पहले ही यानी 7 तारीख को ही गृह मंत्रालय ने कंगना की सुरक्षा को देखते हुए उन्‍हें Y+ स‍िक्‍योर‍िटी मुहैया कराई है.

मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD