देश में डीजल पेट्रोल समेत गैस के कीमत में इजाफा को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय जुरण छपरा से केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में गदहे के साथ विरोध मार्च निकालकर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक पर पहुंचकर सरकार विरोधी नारेबाजी के साथ जमकर किया विरोध प्रदर्शन।

युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहा कि देश में डीजल पेट्रोल एवं गैस के दाम में बढ़ोतरी कर सरकार देश की जनता को तबाह कर रही है कीमत में बढ़ोतरी के कारण किसान, नौजवान सभी तबाह हैं। सरकार जल्द बढ़े हुए दाम वापस ले अन्यथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।

मौके पर मौजूद रहे युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर, प्रदेश महासचिव संजय उर्फ संजू केजरीवाल, प्रदेश सचिव रतन कुमार, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता , जिला प्रवक्ता वसीम अहमद मुन्ना , महानगर युवा अध्यक्ष विकास गुप्ता, युवा राजद नेता नितेश यादव समेत सैकड़ों राजद नेता गण।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD