आशुतोष शाही हत्याकांड की अबतक की जांच की समीक्षा करने डीजीपी आरएस भट्टी गुरुवार को शहर पहुंचेंगे। बीते 25 जुलाई को आशुतोष शाही की पत्नी दीपांदिता ने डीजीपी से मिलकर हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। इसके बाद उसने डीजीपी को मेल भी किया था। डीजीपी के आशुतोष हत्याकांड की समीक्षा के बाद बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
शहर में जमीन के धंधे में संलिप्त रसूखदारों व गैंगस्टरों के गठजोड़ पर भी कार्रवाई की उम्मीद है। जमीन कारोबार में पूर्व में शहरी इलाके में हुए हत्याकांडों व रंगदारी मामलों में कार्रवाई होगी। बीते 28 अप्रैल को डीजीपी मुजफ्फरपुर आए थे। दिन भर मैराथन बैठक के बाद क्राइम कंट्रोल के लिए 30 बिंदुओं पर जिला पुलिस को टास्क सौंपा था। समीक्षा में डीजीपी देखेंगे कि उनके द्वारा दिए गए टास्क पर कितना काम हुआ है। किन-किन बिंदुओं पर काम नहीं हुए।
Source : Hindustan