मुजफ्फरपुर। जूरनछपरा को कंटेनमेंट जोन बनाने पर शनिवार को निर्णय लिया जाएगा। डीएम ने इसपर विचार के लिए संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक बुलायी है। सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल डॉक्टरों व अस्पताल को नोटिस जारी की गई है कि वे खुद व अस्पताल के सभी स्टाफ जांच के लिए सैंपल दें। संबंधित अस्पताल, नर्सिंग होम व क्लीनिक में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने कहा कि बैठक में रिपोर्ट ली जाएगी। इसके बाद कंटेनमेंट जोन पर निर्णय लिया जाएगा। अभी एहतियातन पूरे इलाके को सैनेटाइज किया गया है और संबंधित संस्थानों को नोटिस दे दी गई है।
Input : Hindustan