मुंबई. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जा रहे एक क्रूज (Cruise) पर शनिवार शाम छापा मारकर ड्रग्‍स पार्टी करते 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 9 पुरुष और 3 लड़कियां शामिल हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है, जिनसे एनसीबी ने हिरासत में पूछताछ कर रही है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आर्यन खान ने माना कि वह इस पार्टी का हिस्सा था. उसने ये भी माना कि उससे गलती हुई. सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने शौकिया तौर पर ड्रग्स सेवन की बात भी कबूल की है. वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने बेटे की हिरासत को लेकर मशहूर वकील सतीश मानशिन्दे से संपर्क किया है, जिनकी टीम फिलहाल एनसीबी दफ्तर में मौजूद है. हालांकि इस बारे में फिलहाल न तो एनसीबी और न ही शाहरुख खान की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है.

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: शाहरुख खान के बेटे आर्यन से एनसीबी कर रही पूछताछ

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में अभिनेता के बेटे ने बताया था कि उसे क्रूज पर केवल VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. उसे इस बात की बिल्‍कुल भी खबर नहीं थी कि क्रूज पर ड्रग्‍स पार्टी होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने यह भी बताया कि क्रूज पर आने के लिए उनसे किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई थी और उन्‍हें पार्टी का केवल चेहरा बनाया गया था. हालांकि इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिसमें ड्रग्स चैट्स मिले. सत्रों के मुताबिक, इन चैट्स को लेकर जब सख्ती से सवाल किया गया तो उसने शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली.

इस शख्स ने Shahrukh Khan के बेटे आर्यन की परवरिश को लेकर किया Good कॉमेन्ट | after meeting shahrukh khan son bigg boss 14 contestant rahul vaidya says bollywood actor gave possible

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में शामिल होने के लिए 80 हजार रुपये तक की फीस ली गई थी. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक अभिनेता के बेटे के पास से भी कुछ ड्रग्स बरामद हुई है. एनसीबी की टीम अब अभिनेता के बेटे द्वारा दिए गए बयान को वेरिफाई कर रही है.

बता दें कि क्रूज पर ड्रग्‍स पार्टी के मामले में एनसीबी की टीम ने अब तक कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें 9 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं. ये लड़कियां दिल्ली के कुछ नाम बिजनेस मैन की बेटियां हैं.

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के आयोजनकर्ताओं को NCB ने भेजा समन

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजनकर्ताओं को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने समन जारी किया है. NCB सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी को 6 लोगों ने मिलकर आयोजित किया था. सभी को 11 बजे NCB के सामने पेश होने को कहा गया है.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *