प्रदूषण की मार झेल रहे मुजफ्फरपुर में आने वाले समय में सड़कों से करीब ढाई लाख गाड़ियां बेदखल हो जाएंगी। परिवहन विभाग ने मुजफ्फरपुर, पटना व अन्य बड़े शहरों में 15 साल या इससे पुरानी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए तैयारी तेज कर दी है। इससे वाहन स्वामियों में बेचैनी बढ़ गई है। विभाग के फैसले के बाद जिले में निबंधित करीब दस लाख में से करीब ढाई लाख गाड़ियां 15 साल पुरानी हो चुकी हैं। फिलहाल नई दिल्ली समेत कई महानगरों में 15 साल पुरानी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगी है।पर्यावरण संरक्षण के लिए 15 साल पुरानी गाड़ियों को खतरनाक बताया गया है। सरकार के स्तर से जिले में 15 साल पुरानी गाड़ियां पर रोक के बाद ढ़ाई लाख गाड़ियों के मालिकों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो सकती है। उन्हें अपनी गाड़ियों को औने-पौने कीमत में बेचना पड़ सकता है। गाड़ियों को कबाड़ के हवाले भी किया जा सकता है। डीटीओ कार्यालय से निबंधित 15 साल पुरानी ढाई लाख गाड़ियों जिले के बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा। कमांडर, कार, जीप, गियर वाली स्कूटर समेत कई गाड़ियां जिले में चलने योग्य नहीं रह जाएंगी।
#AD
#AD
Input : Hindustan