बदमाशों को जिस तरह से फिल्मों में पकड़ा जाता है, वैसा रीयल लाइफ में शायद ही होता है। मगर गुजरात की अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जिस तरह से घात लगाकर बदमाशों को दबोचा है, उसके सामने बॉलीवुड के सीन्स भी फीके पड़ते दिख रहे हैं। दरअसल, अबमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को पाटन जिले में एक ढाबे पर बैठे हथियारबंद बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में दबोचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/NewIndiaOff/status/1410663766874722307?s=19

बताया जा रहा है कि जब हथियारबंद बदमाश सड़क के किनारे ढाबे में भोजन कर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अहमदाबाद में पुलिस ने गुरुवार को फिल्मी स्टाइल में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है और लोग पुलिस वालों की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन दो बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया है, उन पर आर्म्स एक्ट के तहत जघन्य अपराध, लूटपाट की घटनाओं और बलात्कार के आरोप हैं।

वायरल वीडियो के मुताबिक, चार की संख्या में ये लोग इस बात से अनजान कि आगे क्या होगा, ढाबे में बैठे थे। ये आपस में चारों बातें कर रहे थे और आसपास का माहौल भी पूरी तरह से सामान्य लग रहा था, मगर सादे ड्रेस में पहले से ही पुलिस की टीम घात लगाई बैठी थी। पास की कुर्सी पर सादे कपड़े पहने पुलिसकर्मी उनके पास की कुर्सियों पर बैठ गए। इससे पहले कि अपराधी कुछ समझ पाते 7-8 पुलिसकर्मी उन पर टूट पड़ते हैं और उन्हें दबोच लेते हैं।

maths-point-by-neetesh-sir

अपराधियों में से एक की पहचान किशोर कांतिलाल पांचाल के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर न्यूज इंडिया ऑफ हैंडल ने शेयर किया है।

Input: live hindustan

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *