मुजफफरपुर जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अनुमंडलाधिकारी पक्षीमी डॉ. अनिल दास को बेहतर कार्यं के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. प्रशंसा पत्र में दिए तत्कालीन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले सावन माह में कलश यात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच उत्पन्न हुई विवाद को बेहतर ढंग से समाप्त करने में डॉ अनिल कुमार दास द्वारा सराहनीय भूमिका निभाएं थे. एसडीएम के पहल पर दो समुदाय के बीच आपसी सामंजस्य मजबूत बना था. बताते चलें कि एसडीएम डॉ अनिल कुमार दास अपने बेहतर कार्य को लेकर पश्चिमी इलाके में अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ मोतीपुर प्रखंड के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम डॉ दास को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर शुभकामनाएं दी है.
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD More by Muzaffarpur Now