सुरेश शर्मा, केदार गुप्ता व अमर आजाद समेत कुल 32 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन के साथ मंगलवार को तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई। तीसरे चरण में जिले के मुजफ्फरपुर समेत कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है। तीसरे चरण की छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 133 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। अब बुधवार को इन सभी नामांकन पत्रों की छटाई होगी। मंगलवार को मुजफ्फरपुर विस में 12, गायघाट में 07, कुढनी में 06, सकरा में 04, बोचहां 02 तथा औराई में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

अंतिम दिन सुरेश शर्मा समेत 32 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

मुजफ्फरपुर : सुरेश शर्मा (भाजपा), रामधनी महतो(बहुजन मुक्ति), माे. अमीन (भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक), अजय कुमार (निर्दलीय), कुमारेश्वर सहाय (वंचित बहुजन आघाड़ी), विभूति प्रियम(राकांपा), अविनाश कुमार(लोजद), नकी अहमद(निर्दलीय), अमर रूप कुमार(जनता दल से.), कुंदन कुमार(भासंकिपा), राजेश्वर प्रसाद(समग्र उत्थान पार्टी), शिवा बिहारी सिंघानिया ( भारत निर्माण पार्टी)

बोचहां : अमर आजाद(लोजपा), अभिमन्यु कुमार(द प्लूरल्स)

औराई: रितेश कुमार उर्फ विनोद यादव(द प्लूरल्स)

सकरा: संजय पासवान(लोजपा), राज कुमार चौधरी (भारतीय पार्टी लोक.), शिवलाल पासवान ( निर्दलीय), अनिता देवी (निर्दलीय)

कुढ़नी : केदार गुप्ता(भाजपा), राजेश कु. पासवान(निर्दलीय), माे. मोफीज (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक), चंदेश्वर मिश्र(भारतीय सबलोग पार्टी), शेखर सहनी
( निर्दलीय), साल्वी सलोनी ( द प्लूरल्स)

गायघाट: ठाकुर धनंजय सिंह(निर्दलीय), भरत पासवान(बहुजन मुक्ति), प्रभु सहनी(बविपा), सुबोध कुमार सिंह (द पलूरल्स), गुलाम अहमद रजा(भारतीय जनसंभावना), कोमल सिंह(जनता दल राष्ट्रवादी) डीके विद्यार्थी( जनता उम्मीद पार्टी)

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD