मुजफ्फरपुर । लगातार पुलिस द्वारा शराब माफियायों के विरूद्ध अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है। शराब धंधेबाज पर विशेष नज़र रखी जा रही है। पुलिस द्वारा होली पर्व को लेकर कारवाई करते हुए शराब माफियायों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया कि शराब कांड मामले में फ़रार चल रहे तीन अभियुक्त एवं एक वारंटियो को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान दुवियाही गांव निवासी अमलेश कुमार वहीं मारपीट मामले में फ़रार चल रहे खरौना निवासी शिवम कुमार, शुभम कुमार के रूप में हुई है। फ़रार वारंटियो में खरौना के ही रामबाबू चौधरी की गिरफ्तारी हुई है। वह कई वर्ष से फ़रार चल रहे थें।
ओपी अध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है ।अन्य शराब धंधेबाज के विरूद्ध नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है। छापेमारी जारी हैं।