आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की गए हुआ हैं. इस बीच उन्होंने तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगान (Emine Erdogan) से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे है. लोगों को दोनों की ये मुलाकात पसन्द नहीं आई.
Aamir khan feels unsecure in India. Now,he is feeling safe in Anti-India Turkey.
Iski movie release per yeh pic yaad rakhna. Humare paise ko humare against use mat honay dena!!#AamirKhan #Erdogan https://t.co/A2K7ldKXpz— सोम गोदारा 🇮🇳 (@SomrajTr) August 17, 2020
दरअसल, आमिर खान तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगान से मिले. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी- खोटी सुनाने लगे. बता दें कि हाल ही में तुर्की और भारत के अंतर्राष्ट्रीय संबंध बिगड़ चुके हैं क्योंकि माना जा रहा है कि तुर्की कश्मीर और केरल में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. ऐसे में आमिर का एमीन एर्दोगान से मिलना लोगों को नहीं भाया और भारतीय यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. देखें लोगों ने क्या कहा-
Previously he promoted Anti-Hindu things by his movies.
Now he met with enemies of INDIA.
This man Aamir Khan han no shame#AamirKhan @aamir_khan pic.twitter.com/CRyvtMSq47
— Spike 😎 (@khiladi_fanatic) August 16, 2020
"Amir khan"
मेरी बीवी को भारत में रहने से डर लगता है!Aamir Khan refused to meet India's friendly Israel's PM Netanyahu.
But pays special vist to Anti-India Turkey's first lady.
As you know Turkey is anty India and pro Pakistan. pic.twitter.com/SeDDHwIjCJ— Anand kushwaha (@Anandku41216020) August 16, 2020
#AamirKhan can go to Turkey and meet Emine #Erdogan, wife of Recep who openly challenges India's sovereignty from Pak's parliament !
But won't attend Shalom India fest in Mumbai itself, where Netanyahu and Modi were present too. pic.twitter.com/Hfx4U8bQw8
— Satyam Shivam (@AazaadSatyam) August 16, 2020
कुछ दिन पहले ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है. आमिर खान की इस मोस्ट अवेटिड फिल्म को 2020 की क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इस फिल्म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस फिल्म में करीना कपूर, विजय सेतुपति और मोना सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
#aamirkhan SSR was your CO StAR in PK – No tweet/No condolence message from you – you made video for Chinese people for COVId because they watch your movie and these Chinese killed our Army people – turkey supports Pakistan and they also kill our army – Shame in you-I think u got pic.twitter.com/v3Gmrjrbsh
— Nilotpal (@nilotpalm3) August 17, 2020
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आमिर खान एक फिर डिफ्रेंट लुक से दर्शकों के सामने आयेंगे. बता दें कि आमिर खान का क्रिसमस से पुराना नाता है. इससे पहले आमिर खान की कई फिल्में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो चुकी है जिसमें 3 इडियट्स, पीके, धूम 3 और दंगल है. सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
Amir khan Israeli PM Benjamin Netanyahu se Milne ko mana Kar dete hai Jo India Ka acha dost hai.
Magar vo turkey ja ke Turkish PM se milte hai Jo #Pakistan ko support karta hai and also give anti India statement Won't be surprised if #AamirKhan feels unsafe again in India. pic.twitter.com/z8RChAw7JS
— Mylove4sarcasm (@mylove4sarcasm) August 17, 2020
गौरतलब है कि आमिर खान की यहफिल्म 1994 में आयी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (1994) का रीमेक है. इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था. ‘फॉरेस्ट गम्प’ ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किये थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के लिए टॉम हैंक्स को बेस्ट एक्टर, रॉबर्ट जेमेकिस को बेस्ट डायरेक्टर और फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला था. यह फिल्म साल 1994 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ‘फॉरेस्ट गम्प’ आम दर्शकों के लिए हमेशा दिल के करीब रहने वाली इमोशनल फिल्म रही है.